Guinness World Records
गंगा उत्सव में हम गंगा माँ अधिक से अधिक मैसेज (कविता, कहानी, संस्मरण इत्यादि) एक रिकॉर्ड स्थापित करने चाहते हैं. आप सभी से निवेदन है की इसमें 1 नवंबर को अधिक अधिक मात्रा में भाग लें.
1 नवंबर ठीक सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे के बीच में हम इस फ़ेसबुक लिंक ( https://www.facebook.com/events/403495864801703/ ) पर जाकर गंगा माँ के लिए मैसेज पोस्ट करके गिनिज बुक का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।
हाथ से लिखे फेसबुक पर अपलोड किए गंगा माँ के नाम संदेश
रिकॉर्ड की परिभाषा
इस रिकॉर्ड में कितने लोग हाथ से लिखे गंगा माँ के नाम संदेश की तस्वीर को फेसबुक पर 1 नवंबर को 11 से 12 बजे के बीच में अपलोड करते हैं, यह मापा जाएगा।
· इस रिकॉर्ड में कोई भी भाग ले सकता है।
· इस रिकॉर्ड के लिए, हाथ से लिखे गंगा माँ के नाम संदेश अपलोड कर सकते हैं. संदेश कागज पर (पेन, पेंसिल या मार्कर, आदि) लिखे जा सकते हैं. टाइप किया हुआ या प्रिंट किया हुआ नही मान्य है । उदाहरण के लिए, संदेश में धन्यवाद, आग्रह, मैसेज, कहानी, कविता, आदि हो सकते हैं।
नियम
1. प्रत्येक अपलोड की गई तस्वीर में स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति को हाथ से लिखा संदेश पकड़े हुए दिखना चाहिए। फोटो में मुख्य रूप से आपका संदेश दिखना चाहिए ।
2. संदेश आसानी से पढ़ने में आना चाहिए।
3. 11 से 12 बजे के बीच में अपलोड किए गए संदेश ही मान्य होंगे।
4. एक से अधिक फोटो अपलोड नहीं करें।
5. सभी तस्वीरें फ़ेसबुक पर बनी इस इवेंट में ही अपलोड हों, कहीं और अपलोड की हुई फ़ोटो मान्य नही होंगी।
मैसेज कहाँ पोस्ट करना है?
आपको अपना मैसेज https://www.facebook.com/events/403495864801703/ यहाँ पोस्ट करना है।
क्या मैं कुछ भी लिख सकता हूँ?
जी हाँ. आप गंगा माँ के नाम कुछ भी लिख सकते हैं. जैसे कविता, संस्मरण, कहानी इत्यादि, चुनी हुई प्रविष्टियाँ एक किताब के रूप में प्रकाशित होंगी।
रिकॉर्ड में भाग लेने के लिए क्या कोई उम्र भी है?
इस रिकॉर्ड में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं।
मुझे गंगा माँ के लिए कुछ करना है
आप गंगा प्रहरी बन सकते हैं. इसके लिए नमामि गंगे मिशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मैसेज की फ़ोटो कैसे लेनी हैं, कृपया बताएँ
अपने द्वारा लिखी हुई कृति को अपने हाथों में पकड़ें और ऐसी फ़ोटो लें जिसमें आप का लिखा हुआ और आपका चेहरा ठीक से दिखना चाहिए।
क्या में किसी ईमेल पर भेज सकता हूँ?
नहीं, सिर्फ़ वो कृतियाँ स्वीकार की जाएँगी जो फ़ेसबुक पेज पर आएँगी. ईमेल या पोस्ट से ना भेजें ।
कब भेजनी हैं?
माँ गंगा के नाम पर सबसे ज़्यादा मैसेज भेज कर हम एक रिकॉर्ड स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए जरूरी है की आपका मैसेज 1 नवंबर को 11 से 12 बजे के बीच ही अपलोड हो ।
एक बार गलत होने के बाद दोबारा मैसेज भेज सकते हैं?
नहीं. कोशिश करें की एक बार में ठीक भेजें।
मुझे एक कहानी बहुत अच्छी लगती है क्या उसकी फ़ोटो खींच कर भेज सकते हैं?
इस रिकॉर्ड में हम स्वयं लिखी हुई कृतियाँ ही ले रहे हैं. किसी और किताब की फ़ोटो कॉपी या फ़ोटो ना भेजें ।
सही तरह से फ़ोटो कैसे खींचे
